
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का भी अनावरण होगा। इस दौरान इंडिया गेट सर्किल सी हैक्सागॉन पर ट्रैफिक बंद रहेगा। करीब 3 किमी लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राजपथ की जगह कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है। इस पर 4,087 पेड़ और 114 आधुनिक इंडिकेटर हैं। वहीं इस पथ पर 900 से ज्यादा लाइट्स लगी हैं।