पीएम मोदी करेंगे चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन

आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चेन्नई (Chennai) में जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Indoor Stadium) में 44वें शतरंज ओलिम्पियाड (Chess Olympiad) का शुभारंभ करेंगे। इसमें केन्‍द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत पहली बार इस ओलिम्पियाड की मेजबानी कर रहा है। 9 अगस्त तक चलने वाले इस शतरंज ओलंपियाड में रिकॉर्ड 187 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पिछले महीने 19 जून को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में पहली शतरंज ओलिम्पियाड मशाल रिले का शुभारंभ किया था। मशाल ने 40 दिन में देश के 75 विशेष स्थानों से गुजरते हुये लगभग 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। मशाल रिले का समापन महाबलीपुरम में हुआ।