
भारत-चीन के बीच चल रहे भारी तनाव (Tension between India-China) के बीच आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे (PM Modi reached Leh), जिससे वहां मौजूद सेना के जवान चौंक गए। पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) भी मौजूद थे। मोदी ने नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। वहां मौजूद सेना तथा वायुसेना के अन्य लोगों से भी मोदी ने बातचीत की। कार्यक्रम के अनुसार पहले सिर्फ बिपिन रावत को ही दौरे पर आना था, लेकिन मोदी ने वहां पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया।