पीएम मोदी करेंगे सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश के रीवा (Reeva of M.P.) में लगाए गई सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत करेंगे (Start Solar Energy Plant)। यह सौर ऊर्जा परियोजना 750 मेगावाट की है तथा यह एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना भी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘ मैं 10 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा में बने 750 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन करूंगा। यह सौर परियोजना 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को गति प्रदान करती है।’ इस परियोजना में 250 मेगावाट की तीन सौर उत्पादन इकाइयां शामिल हैं, जिससे लगभग 15 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर कार्बन उत्सर्जन की संभावना है।