
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने की बात कही (Improvement in the field of Education)। वे मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह (Centenary Convocation of Mysore University) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला और उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण भी शामिल हुए।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 6 सालों में देश में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुए हैं। इन सालों में देश में प्रबंधन, चिकित्सा और प्रौद्योगिकी के संस्थानों और उनकी सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है। इस दौरान 16 नए भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), 15 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), 7 नए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और हर साल एक नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की स्थापना की गई। इस सबका उद्देश्य देश को उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में स्थापित करने का है।