राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर पहुँचे पीएम मोदी

राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर है, जहां वह राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पहुंचे हैं। पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji Temple) आए हैं। उदयपुर (Udaipur) पहुंचने के बाद पीएम सीधे नाथद्वारा पहुंचे जहाँ उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और राजभोग झांकी देखी। पीएम मोदी (PM Modi) का नाथद्वारा दौरा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, जहां पीएम के जरिए सूबे के मेवाड़ इलाके को साधकर बीजेपी चुनावी शंखनाद करने जा रही है।

दरअसल विश्व प्रसिद्ध नाथद्वारा के श्रीनाथजी की राजस्थान के अलावा गुजरात (Gujarat) में भी काफी मान्यता है। उधर, नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी की मूर्ति, जिसका आज पीएम ने दर्शन किया, वह हिंदूओं की आस्था का केंद्र है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि श्रीनाथजी मंदिर में मुगल काल में मंदिरों पर हुए कई अत्याचारों की गुलामी का वर्णन है। मंदिर में श्रीनाथजी की मूर्ति मुगल काल के औरंगजेब द्वारा हिंदू मंदिरों और मूर्तियां को तोड़े जाने की गवाह है। आपको बता दें कि श्रीनाथजी मंदिर में फिलहाल कृष्ण बालरूप में 7 साल की अवस्था में विराजमान है। जहां दिनभर अलग-अलग झांकी तैयार की जाती है।