गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (01 नवंबर 2022) मोरबी (Morbi) पहुंचे। जहाँ उन्होंने वहाँ पर हुए घटनास्थल का दौरा किया। पीएम मोदी ने उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्होंने पुल गिरने के कारण मच्छू नदी में गिरे लोगों को बचाने में मदद की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोरबी सिविल अस्पताल पहुँचे और यहां घायलों से भी मुलाकात की और उन सभी के बारे में हालचाल जाना।

पीएम मोदी ने हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि 30 अक्टूबर की शाम मोरबी में हुए इस हादसे में अब तक 135 शव बरामद किए जा चुके हैं। हादसे के तीसरे दिन मंगलवार (01 नवंबर 2022) को नेवी (Navy) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों ने एक बार फिर मच्छू नदी में शवों की तलाश शुरू कर दी है। गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक (state mourning) घोषित किया गया है।