प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने एक दिवसीय काशी (Kashi) दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त खुशी का महौल है। पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) वाराणसी (Varanasi) पहुँचे। फिलहाल पीएम का काफिला रुद्राक्ष कन्वेंसन सेंटर पहुंच चुका है। जहां पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय टीबी दिवस पर संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी की जनता को 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें से वह 8 परियोजनाओं का शिलान्यास व 20 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत 1780 करोड़ रुपए है।