पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) पहुंचे हैं। दौरे के तहत पीएम मोदी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इसके साथ ही वह तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट (Tiruchirappalli Airport) के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे।

इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि (CM MK Stalin and Governor RN Ravi) ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान तमिलनाडु बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। स्वागत के बाद पीएम मोदी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर 1100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। नए टर्मिनल की क्षमता सालाना 44 लाख यात्रियों की है।