पुणे पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर के दौरे पर हैं। वह यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) भी दिया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 से यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने की थी। लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश की प्रगति और विकास के लिए काम किया है, यह हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि पर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह पुणे शहर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।