पीेएम मोदी पहुंचे लखनऊ, अयोध्या के लिए रवाना

Mआज अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है। इसके लिए पीएम मोदी सुबह अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से हवाई जहाज के द्वारा लखनऊ के लिए  रवाना हो गए थे (PM left Delhi at right time)। वे अब लखनऊ पहुंच चुके हैं (Reached Lucknow), जहां से वे पहले हनुमानगढ़ी जा रहे हैं। इसके बाद अयोध्या में भूमि पूजन के लिए पहुंचेंगे। इस अवसर पर आज मोदी ने खास पारंपरिक पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता धारण किया है। हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पाठ के लिए इस रंग को बहुत ही पवित्र माना जाता है।