![geetapress1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/02/geetapress1.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर (Kalki Dham Temple) का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कल्कि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि मैं संबल जिले की इस धरती का हृदय से स्वागत करता हूँ। यहां के लोगों का अभिनंदन देखकर मुझे खुशी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कल्कि धाम की शिलान्यास का सौभाग्य उन्हें मिला है। विश्वास है कि यह भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा।