
झारखंड (Jharkhand) में चंपई सोरेन (Champai Soren) के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पहली बार झारखंड पहुंच गए है। यहां उन्होंने 35,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि इन परियोजनाओं में 8900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिन्द्री उर्वरक संयंत्र राष्ट्र भी शामिल है जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है।