
राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। आज भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) अपने भक्तों पर कृपा बरसाने के लिए अयोध्या नगरी में आ रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) भी अयोध्या पहुंचे हैं। इस पावन मौके का साक्षा बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित (Actors Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Madhuri Dixit) समेत कई सितारे इस समय अयोध्या में हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएम मोदी जनता को भी संबोधित करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज देश के कई राज्यों में छुट्टी का ऐलाम किया गया है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी।