
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) पहुंच गए हैं। वह वहां करीब 16 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। यहाँ नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। पीएम अयोध्या में चार नई पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे। पीएम अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम जब अयोध्या पहुंचने पर देश भर से आए कलाकारों के विभिन्न समूह उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं। यहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।