पीएम मोदी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

देश आज भारत के पहले गृह मंत्री (Home Minister) सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को उनकी पुण्यतिथि (death anniversary) पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार (15 दिसंबर 2022) को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत के लिए पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत में उनके चिरस्थायी योगदान को याद करता हूँ, विशेष रूप से हमारे राष्ट्र को एकजुट करने और सर्वांगीण विकास को गति देने में”

सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था। 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। गृह मंत्री के रूप में उन्होंने देश की करीब 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया था।