प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आज राजघाट (Rajghat) पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा करता है।’
‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी बातों को अक्सर साझा करने वाले ‘मोदीआर्काइव’ नामक अकाउंट पर पीएम मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने गांधी के उद्धरणों के साथ साझा किए गए। ‘मोदीआर्काइव’ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम नरेन्द्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने आपके साथ साझा कर रहे हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को काफी पढ़ा था, बल्कि अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरण भी लिखे थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है।’