आज पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन के निर्माण का लेंगे जायजा

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में बन रही कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसके लिए वे देश की 3 प्रमुख प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं, जहां पर कोरोना की वैक्सीन बनाई जा रही है (Inspection of Corona Vaccine Labs)। ये तीन प्रयोगशालाएं हैं- अहमदबाद का जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद का भारत बायोटेक और पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया।

पीएम मोदी इनमें से पहली जगह अहमदाबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क पहुंच चुके हैं। यहां वे पूरी प्रयोगशाला का दौरा करेंगे। इस दौरान वे शोधकर्ताओं तथा वैज्ञानिकों से वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति की ताजा स्थिति का जायजा लेंगे। इसके अलावा वे वैक्सीन के भंडारण और वितरण से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1 से 2 बजे तक पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। अंत में वे शाम 4 बजे हैदराबाद में भारत बायोटेक में जाएंगे। इससे अब लगता है कि देश में शीघ्र ही कोरोना वैक्सीन तैयार होने जा रही है।