पीएम मोदी गुजरात दौरे पर, मनाएंगे राष्ट्रीय एकता दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं (On two days Gujarat tour)। आज सुबह गुजरात पहुंच कर पीएम मोदी ने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के घर पहुंचे और उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया। इसके बाद उन्होंने गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया और उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया को भी श्रद्धांजलि दी।

आज मोदी केवडिया में कई नई योजनाओं की शुरूआत करेंगे। वहीं, कल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इसे हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी कल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर वे देश की पहली सी-प्लेन सर्विस (Sea Plane Service) का उद्घाटन भी करेंगे।