पीएम मोदी ने किया महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बसंत पंचमी के मौके पर श्रावस्ती के महान योद्धा राजा सुहेलदेव (King Suheldev) की प्रतिमा निर्माण का शिलान्यास किया (Foundation stone of statue)। कोरोना काल के कारण पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये जुड़े। वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की घोड़े पर सवार एक प्रतिमा की स्‍थापना की जा रही है जो 4.20 मीटर ऊंची है। इसके साथ ही वहां एक कैफेटेरिया, अतिथि गृह और बच्‍चों का पार्क भी बनाया जा रहा है।  बता दें कि महाराजा सुहेलदेव की पहचान ऐसे योद्धा की है जिन्होंने मुस्लिम आक्रमणकारी को हराया था। उन्होंने 11वीं शताब्‍दी में महमूद गज़नवी के सेनापति सैयद सालार गाजी को मार गिराया था।

प्रधानमंत्री ने इसके अलावा बहराइच की चित्‍तौरा झील के विकास कार्यों का भी शिलान्‍यास किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ”मैं बहराइच की इस पुण्यभूमि को नमन करता हूं, जो राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि है। इस भूमि पर ऋषि मुनियों ने तप किया था। बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। माँ सरस्वती भारत को और समृद्ध करें।”