पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’ का उद्घाटन

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रोहतांग में दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग ‘अटल टनल’ का उद्घाटन किया (Inaugurates World’s largest ‘Atal Tunnel’)। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। यह सुरंग 9.02 कि.मी. लंबी है, जिसने मनाली को लेह से जोड़ दिया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लु मनाली और लाहौल-स्पिति जिले में पिछले 10 सालों से इस सुरंग को बनाने का काम चल रहा था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश को यह सुरंग समर्पित करते हुए कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना पूरा हो गया है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश की जनता का भी सालों पुराना इंतजार खत्म हो गया है।

अब अटल टनल के बनने से लेह, लद्दाख की स्थिति बदल जाएगी। अब इस इलाके के लोगों को देश की राजधानी दिल्ली और दूसरे राज्यों तक पहुंचना, पहले से बहुत आसान हो जाएगा। इस सुरंग के बनने से मनाली और केलांग के बीच की दूरी पहले से 3-4 घंटे कम हो गई है, जो यहां की जनता के लिए एक बहुत बड़ी बात है।