
देश को आज यानी बुधवार को पहली अंडरवॉटर मेट्रो (Underwater Metro) मिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोलकाता (Kolkata) में इसका उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। कुल मिलाकर पीएम मोदी ने बंगाल को 15400 करोड़ रुपए का तोहफ़ दिया। आपको बता दें कि कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है।
यह अंडरवॉटर मेट्रो रेल नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर से जोड़ेगी। अंडरवाटर मेट्रो के उदघाटन करने के अलावा, पीएम मोदी ने कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड (Subhash-Hemant Mukhopadhyay Metro Section) और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (Taratala-Majerhat Metro Section) का भी उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 6 नई मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।