पीएम मोदी ने ‘आदि महोत्सव’ का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी थे। पीएम मोदी ने यहां स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को श्रद्दांजलि दी। इस आयोजन में जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पारंपरिक कला का प्रदर्शित किया जा रहा है। आदिवासी समुदायों द्वारा निर्मित श्री अन्न कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज के विकास और विरासत के बारे में चर्चा की।