
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार (13 फ़रवरी 2023) को बेंगलुरु (Bangalore) में एशिया (Asia) के सबसे बड़े एयरो शो- एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), राज्यपाल थावर चंद गहलोत (Governor Thawar Chand Gehlot), भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और अन्य सेनाओं के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस उद्घाटन समारोह का उद्घाटन चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने एयरो इंडिया 2023 के फ्लाईपास्ट के दौरान भारत की डिफेंस पावर का प्रदर्शन करते हुए गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया।
पीएमओ (PMO) के अनुसार, एयरो इंडिया 2023 का विषय “द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज” है, जिसमें स्वदेशी उपकरणों/प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। 5 दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 30 देशों के रक्षा मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय ओईएम (OEM) के 65 सीईओ (CEO) की उपस्थिति के साथ 80 से अधिक देशों की भागीदारी देखी जाएगी।