पीएम मोदी ने किया ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) का उद्घाटन कर दिया है (Inaugurated EDFC)। वर्चुअल रुप से आयोजित इस समारोह में पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया।

351 किलोमीटर लंबे रेल खंड पर न्यू खुर्जा से न्यू भाऊपुर तक इस डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को बनाया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने, प्रयागराज के सूबेदारगंज में बनाए गए ईडीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जहां से पूरे कॉरिडोर को नियंत्रित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में स्क्रीन लगाई गई हैं जहां पर चल रही रेलगाड़ियों को देखा जा सकेगा। यही नहीं हर किलोमीटर की जानकारी भी कंट्रोल रूम को मिलेगी, जिसके लिए हर दो किलोमीटर पर सिगन्ल लगाए गए हैं।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला दिन है। यह भारत और भारतीय रेल का सामर्थ्य बढ़ाने वाला दिन है। आज आजादी के बाद के आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को हम पूरा होते हुए हुए देख रहे हैं।”