
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) में देश के पहले एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम में एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो भी किया।
आपको बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे की लंबाई हरियाणा वाले हिस्से में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली वाले हिस्से में 10.1 किलोमीटर है। खास बात यह है कि टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर भी होगा। गुरुग्राम और दिल्ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, गुरूग्राम और एनसीआर (NCR) क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे से नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा।