पीएम मोदी में रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

देश को आज 20 अक्टूबर को पहली सेमी हाई स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX) मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से रैपिड एक्स ट्रेन कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में यात्रा भी की। आपको बता दें कि यह ट्रेन पहले चरण में गाजियाबाद से दुहाई तक चलेगी। इसका किराया 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। यह ट्रेन 17 किमी की दूरी मिनटों में तय करेगी। रैपिड एक्स को देश की मिनी बुलेट ट्रेन कहा जा रहा है। इसके संचालन के बाद मेरठ-गाजियाबाद में आर्थिक विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है।