प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 को ‘एक धरती-एक स्वास्थ्य’ का मंत्र दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल जी-7 देशों के सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लिया। कोरोना काल में पीएम ने अपने भाषण में सेहत की बात की। उन्होंने जी-7 (G-7) शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए ‘एक धरती-एक स्वास्थ्य’ (One Earth-One Health) का मंत्र दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भविष्य की महामारी को रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता, नेतृत्व और तालमेल का आह्वान करते हुए मोदी ने चुनौती से निपटने के लिए लोकतांत्रिक और पारदर्शी समाजों की विशेष जिम्मेदारी पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर पेटेंट छूट के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव के लिए जी-7 के समर्थन का भी आह्वान किया।