
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कृष्णानगर (Krishnanagar) में 15,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए एक और कदम उठा रहे हैं। आज मुझे 15 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है। बिजली, सड़क और रेलवे की बेहतर सुविधाएँ आपके जीवन को आसान बनाएगी। ये विकास कार्य पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में रोड शो किया।