पीएम मोदी ने विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को दिखाई हरी झंडी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए वाराणसी (Varanasi) में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया और ₹1,000 करोड़ से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एमवी गंगा विलास क्रूज शिप को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि इससे पूर्वी भारत के कई पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं। यह गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करेगा। यह क्रूज यात्रा कई नए अनुभव साथ लेकर आने वाली है। यह क्रूज जहाँ से गुजरेगा वहाँ पर विकास की नई रोशनी पैदा करेगा।