
आज कोरोना के मामले पर हुई सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting on Corona) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ ही हफ्तों में अपने देश में भी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी (Corona vaccine in next few weeks)। लगभग 8 कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है, जिनका अभी ट्रायल चल रहा है। इनमें से 3 तो अपने अंतिम चरण में हैं। इन सबका उत्पादन देश में ही हो रहा है। अब लोगों को और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही वैज्ञानिक इसके लिए हामी भरेंगे, तुरंत देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसका नाम है को-विन (Co-Win Software)। यह आम लोगों को कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और उससे जुड़ी जानकारियां देगा। कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप (National Expert Group) बनाया गया है, जिसमें केंद्र तथा राज्य सरकारों के लोग और एक्सपर्ट शामिल हैं। सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन कोरोना वॉरियर्स, बुजुर्गों तथा बीमार लोगों को दी जाएगी। अलग-अलग चरणों में देश में धीरे-धीरे सबको यह वैक्सीन दी जाएगी।