डीयू के शताब्दी समारोह में चले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। डीयू प्रशासन ने समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय में जगह-जगह जश्न से जुड़े पोस्टर लगाए गया हैं। विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित समारोह को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। बारिश को देखते हुए इससे निपटने के भी इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था। परिसर के आस-पास आने वाले लोगों से पुलिसकर्मी पूछताछ करते दिखे।

मोदी इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे। साथ ही वह डीयू में तीन इमारतों का शिलान्यास भी करेंगे।भवन प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक शैक्षणिक ब्लॉक के लिए हैं। अगले 2 साल में तीनों भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। प्रधानमंत्री एक लोगो बुक सहित तीन कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे। जिसमें विभिन्न कॉलेजों के लोगों और उनके आदर्श वाक्य होंगे।