प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया है (PM Narendra Modi assures) कि जैसे ही कोरोना की वैक्सीन बन जाती है तो पूरे देश में सभी देशवासियों को इसके टीके लगाए जाएंगे (Vaccination of corona)। कोई भी नागरिक इस टीकाकरण से न चूके, इसके लिए तैयारी की जा रही है। सबसे पहले यह टीका उन लोगों को लगाया जाएगा, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
एक साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “सबसे पहले मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी, सभी देशवासियों को इसके टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले उन्हें टीके लगाए जाएंगे जिन्हें कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है, जैसे हमारे स्वास्थ्यकर्मी। अभी वैक्सीन की खोज पर काम चल रहा है। वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने के लिए हमने नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप बनाया है। 28,000 से भी ज्यादा चेन प्वाइंट्स तैयार किए जा रहे हैं, जो वैक्सीन को इक्टठा कर देश में हर जगह उसे पहुंचाएंगे। हर राज्य तथा जिले में स्थानीय स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष टीमें तैयार की जा रही हैं जो चरणबद्ध तरीके से काम करेंगी। इसके अलावा एक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर काम हो रहा है, जिस पर वैक्सीन के लिए पंजीकरण, ढूंढना और पहुंचाना, तीनों की जानकारी मिल सकेगी। हमें पूरा भरोसा है कि वैक्सीन मिलते ही हम भारत के हर नागरिक तक इसे पहुंचाने में सफल होंगे।”