
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर से देश को कोरोना पर चेताया है (Alert Country on Corona)। कल देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म हो गया है, कोरोना नहीं (Lockdown ends but Corona does not)। देश को कोरोना के नाम पर 7वीं बार संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक भारत की जनता ने एक बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है। अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। अब सब लोग अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए घरों से बाहर निकल चुके हैं। साथ ही त्योहार नजदीक आने से बाजारों में भी भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसे में लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। हम सभी को बहुत ही सावधानी से काम लेना है। सभी को मास्क पहनना है, हाथ धोने हैं तथा दो गज की दूरी का पालन करना है। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढ़िलाई नहीं।