
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को ओडिशा के संबलपुर (Sambalpur of Odisha) आईआईएम परिसर (स्थायी) का उद्घाटन किया है। इस संबंध में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। पीएम मोदी के दौरे से पहले संबलपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, शहर भर में कुल 74 प्लाटून फोर्स तैनात की गई है और चार से पांच प्लाटून फोर्स रिजर्व में है।