राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में जा सकते हैं पीएम!

कल रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ramjanambhoomi Tirth Shetra Trust) की बैठक हुई। इसमें अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की तारीख पर विचार किया गया (Date of Bhoomipujan)। खबरों के अनुसार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 अगस्त और 5 अगस्त की दो तारीखें भेजी हैं। इनमें से 5 अगस्त को लगभग पक्का माना जा रहा है। वहीं इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है (PM can attend)। यह कार्यक्रम 5 अगस्त को 8 बजे शुरू हो सकता है। पीएमओ के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री उसी दिन 11 से 1 बजे के बीच में अयोध्या पहुंच सकते हैं तथा इसके लिए तैयारी की जा रही है।