पीएम नरेन्द्र मोदी ने एसौचैम को किया संबोधित

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एसौचैम को संबोधित किया (Addressed ASSOCHAM)। एसौचैम को स्थापित हुए 100 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने एसौचैम के स्थापना सप्ताह के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्योगपतियों के सामने अपने विचार पेश किए। पीएम मोदी ने कहा कि नए दौर का भारत अपने सामर्थ्य पर पूरा भरोसा करता है। इस समय हमारा पूरा ध्यान देश में उत्पादन बढ़ाने पर लगा है। अब देश में बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के फायदे लोगों को दिख रहे हैं। अब हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ से आगे बढ़ते हुए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को पाने के लिए सोचना होगा। उन्होंने कहा कि इस कोराना महामारी के दौर में भी भारत में रिकॉर्ड़ एफडीआई है।

देश के बड़े उद्योगपतियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप बीते 100 सालों से देश की अर्थव्यवस्था और देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। अब हमें भविष्य निर्माण के बारे में सोचना है और उस दिशा में काम करना है। हर साल एक नए लक्ष्य को राष्ट्र निर्माण के लिए निर्धारित करना है। आने वाले वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें अपनी पूरी ताकत लगा देनी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दुनिया भारत के लिए कहती थी, ‘भारत क्यों’ (Why India), लेकिन अब कहा जाता है कि ‘भारत क्यों नहीं’ (Why Not India)।