आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के तहत, ‘सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन’ के द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों पर प्लाजमा थैरेपी (Plasma therapy) की इजाजत मिल गई है। वे संस्थान जो प्लाजमा थैरेपी के क्लिनिकल ट्रायल (Clinical trial) में रुचि दिखा रहे हैं, उन्हें हरी झंडी मिल गई है। आईसीएमआर ने इस क्लिनिकल ट्रायल में शामिल होने के लिए विभिन्न संस्थाओं को आमंत्रित किया था। कोविड-19 रोगियों में प्लाज्मा के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में, एक नोटिस में बताया गया है कि आईसीएमआर ने उन सभी संस्थानों की एक सूची दी है, जिन्होंने ट्रायल के संचालन में रुचि दिखाई थी।