तुर्की में विमान हादसा

बुधवार को तुर्की (Turkey) की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) में एक बड़ा विमान हादसा (Plane accident) हो गया। समाचार एजेंसियों के मुताबिक इस विमान में कुल 177 लोग सवार थे। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान हवाई पट्टी से फिसल गया। इसके बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। मौके पर अग्निशमन दस्ते ने पहुँचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी लोग घायल हो गए।