संसद शुरू करने की तैयारी

उम्मीद है कि सरकार जल्द ही संसद को फिर से शुरू कर सकती है (Parliament may starts again)। कोरोना लॉकडाउन के बाद से ही संसद का काम-काज बंद पड़ा है। जानकारी के अनुसार, अगले महीने सितंबर के दूसरे सप्ताह से संसद का सत्र शुरू किया जा सकता है (Session may starts in September)। ऐसी संभावना है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों में काम शुरू किया जा सकता है। इसके लिए योजना बनाई जा रही है कि दोनों को एक साथ न चला करके, एक दिन लोकसभा को और दूसरे दिन राज्यसभा को चलाया जाए। ऐसे में मौजूदा सत्र चार सप्ताह तक चल सकता है।