
एयर इंडिया (Air India) के पायलट भी अब कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उड़ान भरने से महज 72 घंटे पहले की गई जांच में एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव (5 Pilots Corona Positive) पाए गए हैं। इन सभी का मुंबई में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ये पायलट कुछ दिन पहले मालवाहक विमान (Cargo plane) लेकर चीन गए थे। इस समय भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन चला रखा है। इसके तहत विदेशों से भारतीयों की एयर इंडिया के विमानों द्वारा वापिस लाया जा रहा है। ऐसे में पायलटों का कोरोना ग्रसित होना चिंताजनक है।