पीआईएफ ने जिओ प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ का निवेश किया

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के जिओ प्लेटफॉर्म्स (Jio platforms) में पिछले लगभग 58 दिनों से निवेश का सिलसिला जारी है। इसमें अब तक 24.70 इक्विटी के लिए 1,15,693.95 लाख करोड़ का निवेश किया जा चुका है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए गुरुवार को पीआईएफ ने 2.32 फीसद इक्विटी के लिए जिओ प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश की प्रक्रिया 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुई थी। इसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वरलेक ने अतिरिक्त निवेश किया था। इसके अतिरिक्त अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी टीपीजी और एल कैटरटन ने भी निवेश की घोषणा की थी। जिओ प्लेटफॉर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी है। यह एक नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो भारत में डिजिटल सोसायटी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।