
एक तरफ पहले ही आम जनता (General public) महंगाई से परेशान है। तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में बीते 17 दिनों में पेट्रोल के दामों में ₹10 का इजाफा देखा गया है। भारत में पेट्रोल के दाम भले ही शतक लगा चुके हैं, लेकिन यह आसानी से मिल रहा है। फिलहाल अभी तक महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को पेट्रोल लेने के लिए अब एक छोटी सी शर्त को मानते देखा जा रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur district of Maharashtra) में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने ₹50 से कम का पेट्रोल बेचने से साफ मना कर दिया है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर बकायदा पोस्टर चिपका दिए गए हैं कि यहां ₹50 से कम का पेट्रोल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंप मालिक से जब इसका कारण पूछा गया तो उसने बताया कि पंप पर यह मशीन बिजली की बहुत अधिक खपत करती है, ऐसे में जो लोग 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं तो नोजल को उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है।