दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये के पार

विश्व बाजार (World market) में कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच, देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने आज पेट्रोल (petrol) का भाव 27 पैसे और डीजल (diesel) का भाव 25 पैसे प्रति लीटर तेज कर दिया है। इस बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रुपये से बढ़ कर 83.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो दो सालों का उच्चतम स्तर है। इसी तरह डीजल 73.07 रुपये की जगह 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की तेजी के बीच, घरेलू तेल कंपनियां 20 नवंबर से डीजल और पेट्रोल के भावों में 13 बार वृद्धि कर चुकी हैं। इन 16 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.07 रुपये और डीजल 2.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

विश्व बाजार में कच्चा तेल अक्टूबर के अंत से अब तक 34 प्रतिशत महंगा हो चुका है। 30 अक्टूबर को इसका भाव प्रति बैरल 36.9 डॉलर था, जो 4 दिसंबर को 49.5 डॉलर हो गया।