![Petrol](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Petrol-696x497.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) में तेजी आने से आज घरेलू बाजार (domestic market) में लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर ₹90.19 प्रति लीटर पर और डीजल 33 पैसे चढ़कर ₹80.60 प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम इसी स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो दाम ₹100 को पार कर चुके हैं। आइए बताते हैं कि किस शहर में कितने हैं दाम-
शहर का नाम पेट्रोल (रु/लीटर) डीजल (रु/लीटर)
दिल्ली 90.19 80.60
मुंबई 96.62 87.67
चेन्नैई 92.25 85.63
कोलकाता 91.41 84.19