
पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम आज फिर बढ़ाये गये जिससे देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई (Commercial capital mumbai) में पेट्रोल की कीमत पहली बार 100 रु. प्रति लीटर के पार पहुंच गई। वही राजधानी दिल्ली और कोलकाता (Capital Delhi and Kolkata) में भी पेट्रोल अब 94 रु. प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 100.19 रु. प्रति लीटर हो गई।
यह पहली बार किसी बड़े महानगर में 100 रु. के पार गया है। वहां डीजल की कीमत भी 30 पैसे बढ़कर 92.17 रु. प्रति लीटर के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ। आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.94 रु. और डीजल की कीमत 84.89 रु. प्रति लीटर रही। गत 04 मई से अब तक 15 दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि 11 दिन इनके मूल्यों में बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.54 रु. और डीजल 4.15 रु. महंगा हो चुका है।