![Petrol](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/03/Petrol-696x497.jpg)
देश में तेल के दाम असमान छू रहे हैं। लगातार 7 दिन से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आज 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल ₹110.04 प्रति लीटर और डीजल ₹98.42 प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल ₹115.85 और डीजल ₹106.62 प्रति लीटर मिल रहा है। वही कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: ₹110.49 और ₹101.56 प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल ₹106.66 और डीजल ₹102.59 प्रति लीटर है।
उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं। वैट समेत केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स और परिवहन लागत की वजह से हर शहर में इसकी कीमत अलग-अलग होती है।