दिल्ली में ₹8 सस्ता हुआ पेट्रोल

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अब पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों को घटाने को लेकर केंद्र सरकार की पहल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) सरकार ने भी पेट्रोल की कीमत घटाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल से ₹8 प्रति लीटर की कटौती की है। दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर वैट (VAT) घटाने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹5 प्रति लीटर की कटौती की थी। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोलियम उतपादों पर से वैट हटाने की अपील राज्य सरकारों से की थी ताकि जनता पर से महंगाई की बोझ कर किया जा सके। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब ₹103.97 से घटकर करीब ₹95.97 हो जाएगी।