आज से ₹2 सस्ता हुआ पेट्रोल

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) ने गुरुवार को घोषणा की कि तेल विपणन कंपनियों ने कीमतों में संशोधन किया है, जिससे आज से पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल शुक्रवार से लगभग 2 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है। नई कीमतें 15 मार्च 2024, सुबह 06:00 बजे से प्रभावी होंगी।”

आपको बता दें कि अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर की जगह 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.72 रुपए की जगह 87.62 रुपए प्रति लीटर होगी। मुंबई में अब पेट्रोल 106.31 रुपए की जगह 104.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए की जगह 92.15 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। इसी तरह यूपी में भी पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं।