आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अब असमान छूने लगे हैं। दिल्ली समेत देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमतें ₹100 प्रति लीटर के पार जा चुकी हैं और अब डीजल भी धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहा है। इसके बीच एक बार फिर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) कर महंगाई को नए शिखर पर पहुंचा दिया है।

आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 दिनों के भीतर यह 13वीं बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के साथ अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में ₹9.20  प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल ₹104.61 का हो गया है तो वहीं डीजल की कीमत ₹95.87 प्रति लीटर हो गई है।